आजमगढ़ श्रावण मास के द्वितीय सोमवार पर श्री शिव शक्ति दुर्गा मंदिर लक्षीरामपुर प्रांगण ब्लू नाइट आर्केस्ट्रा एंड जागरण ग्रुप एवं आजमगढ़ कलाकार संगठन द्वारा भव्य शिव जागरण एवं श्रृंगार उत्सव के कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मंदिर पुजारी श्री हरिवंश महाराज जी द्वारा हर हर महादेव के जयकारों के गूंजे मन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई भगवान भोलेनाथ की स्तुति से कार्यक्रम को गति प्रदान की गई वहीं पूर्वांचल के लोकप्रिय गायक फिल्म अभिनेता राजेश रंजन द्वारा गणेश वंदना कार्यक्रम की शुरुआत श्री हरिवंश महाराज जी द्वारा आए हुए सभी कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया राजेश रंजन जी द्वारा सावन मास को देखते हुए भगवान शिव जी को कजरी गीत भोला खोला ना हो केवरिया पीतल जल सावनवा गया तो लोक ताली बजाते झूमते नजर आए वहीं हर हर महादेव की जयकारों से गुम जाए मन हुआ पूरा प्रांगण जनपद के सुप्रसिद्ध गायक शाह आलम सांवरिया ने भी एक से बढ़कर एक भजन गए भोले ओ भोले गया तो सभी शिव भक्त घूमने लगे वही पवन सिंह की चर्चित गीत गजा पिया हम तो भंगिया ना पियब गया तो लोग खूब झूमते नजर आए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति होती रही पूर्वांचल की लोकप्रिय गायिका चंदा सरगम सीमा चौहान अनिल मौर्य विकास चौरसिया शिवम मिश्रा राजू राजमाही अंजलि ने भी अपने एक से बढ़कर एक भजन गाकर भोले बाबा के दरबार में अपने हाजिरी लगाई वही पूरे कार्यक्रम को कमरे में कैद करते हुए मुकेश जी नजर आए ध्वनि संचालन सुनील जी ने किया कार्यक्रम दिन रात तक चलता रहा राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए कार्यक्रम के अंत में भोलेनाथ के दिव्य आरती से संपन्न हुआ भगवान भोलेनाथ का मनमोहक सिंगर श्री महाकाल अद्भुत रूप में नजर आए सभी आए हुए भक्त जनों ने बाबा का अद्भुत श्रंगार का दर्शन किया प्रसाद वितरण हुआ कार्यक्रम दिन रात तक चलता रहा हर हर महादेव को जयगरों से गूंज मन हुआ मंदिर परिसर अमित जी ऋषभ सोनू अभिषेक के नाम कर बृजेश जय हिंद ऋतिक मुकेश सुनील श्री आनंद जी भी सब परिवार उपस्थित हुए सभी ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सुंदर बना दिया हर हर महादेव।
आजमगढ़ इंटरमीडिएट के बच्चों ने मेहनत कर अच्छा अंक हासिल कर कोई इंजीनियर ,डाक्टर, व आ इ एस बनकर समाज सेवा करना चाहते हैं । बाबा भैरवनाथ इंटर कॉलेज पचखोरा मे ध्रुव यादव 89.5 प्रतिशत सलोनी तिवारी 88.83प्रतिशत, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया उनकी सफलता पर प्रबंधक सतीश राय ने कहा कि बच्चों के सही मार्गदर्शन से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। स्व.महाबल यादव इंटर कॉलेज हसनपुर एराकला शिवांगी द्विवेदी 86% अंक पर इंजीनियर बनना चाहती हैं । प्रबंधक शैलेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे मेहनत करें तो सफलता अवश्य मिलेंगे जिससे उनका करियर अच्छा रहेगा। एसवीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के डायरेक्टरआशीष सिंह ने कहा कि इनका भविष्य उज्जवल हो जो आगे चलकर देश की सेवा करें एवं उच्च पदों पर आसीन हो खुशबू यादव 80.6% प्रिया यादव 80.2% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन की। शेख मसूद इंटर कॉलेज फरिहा के प्रधान प्रधानाचार्य आसमा बानो ने कहा की ग्रामीण परिवेश मे बच्चों ने बेहतर मुकाम हासिल किए जिसमे शहजादी बानो80%जैनब 78.8 %अंक पाए ,...