आजमगढ़ श्रावण मास के द्वितीय सोमवार पर श्री शिव शक्ति दुर्गा मंदिर लक्षीरामपुर प्रांगण ब्लू नाइट आर्केस्ट्रा एंड जागरण ग्रुप एवं आजमगढ़ कलाकार संगठन द्वारा भव्य शिव जागरण एवं श्रृंगार उत्सव के कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मंदिर पुजारी श्री हरिवंश महाराज जी द्वारा हर हर महादेव के जयकारों के गूंजे मन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई भगवान भोलेनाथ की स्तुति से कार्यक्रम को गति प्रदान की गई वहीं पूर्वांचल के लोकप्रिय गायक फिल्म अभिनेता राजेश रंजन द्वारा गणेश वंदना कार्यक्रम की शुरुआत श्री हरिवंश महाराज जी द्वारा आए हुए सभी कलाकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया राजेश रंजन जी द्वारा सावन मास को देखते हुए भगवान शिव जी को कजरी गीत भोला खोला ना हो केवरिया पीतल जल सावनवा गया तो लोक ताली बजाते झूमते नजर आए वहीं हर हर महादेव की जयकारों से गुम जाए मन हुआ पूरा प्रांगण जनपद के सुप्रसिद्ध गायक शाह आलम सांवरिया ने भी एक से बढ़कर एक भजन गए भोले ओ भोले गया तो सभी शिव भक्त घूमने लगे वही पवन सिंह की चर्चित गीत गजा पिया हम तो भंगिया ना पियब गया तो लोग खूब झूमते नजर आए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति होती रही पूर्वांचल की लोकप्रिय गायिका चंदा सरगम सीमा चौहान अनिल मौर्य विकास चौरसिया शिवम मिश्रा राजू राजमाही अंजलि ने भी अपने एक से बढ़कर एक भजन गाकर भोले बाबा के दरबार में अपने हाजिरी लगाई वही पूरे कार्यक्रम को कमरे में कैद करते हुए मुकेश जी नजर आए ध्वनि संचालन सुनील जी ने किया कार्यक्रम दिन रात तक चलता रहा राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए कार्यक्रम के अंत में भोलेनाथ के दिव्य आरती से संपन्न हुआ भगवान भोलेनाथ का मनमोहक सिंगर श्री महाकाल अद्भुत रूप में नजर आए सभी आए हुए भक्त जनों ने बाबा का अद्भुत श्रंगार का दर्शन किया प्रसाद वितरण हुआ कार्यक्रम दिन रात तक चलता रहा हर हर महादेव को जयगरों से गूंज मन हुआ मंदिर परिसर अमित जी ऋषभ सोनू अभिषेक के नाम कर बृजेश जय हिंद ऋतिक मुकेश सुनील श्री आनंद जी भी सब परिवार उपस्थित हुए सभी ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सुंदर बना दिया हर हर महादेव।
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...