आजमगढ़ सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला विलरियागंज चुंगी शगुन वेकरी के ठीक सामने मनवढ ठेला लगा कर खललपैदा करता है। मना करने पर मारपीटऔर गुण्डागदी के बल पर जबरदस्तीकरता है। पीड़ित शगुन वेकरी संचालकआशीष कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षकको शिकायती पत्र देकर यह आरोपलगाते हुए गुह्यर लगाई है। पत्र में लिखाहै कि थाना कोतवाली सदर के मोहल्ला मुकेरीगंज निवासी आरोपित बलातअपना ठेला प्राथीं की शगुन वेकरी केसामने लगाकर खलल डाल रहा है। बेकरी संचालक ने कहा वह धमकी भी देता है जिससे वह डरा सहमा है कि ब्यापार कैसे बढाया जाए।
आजमगढ़ ई-शान पब्लिक स्कूल, रोहुआ मुस्तफाबाद मे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। छात्रांे ने राष्ट्रगान गाया और अपने-अपने हाउस में खड़े छात्रों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा0 भक्तवत्सल रहे। छात्रों ने रंगा-रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ देशभक्ति गीतों से दर्शको का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक अशोक कुमार श्रीवास्तव जी ने स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर विचार व्यक्त करते हुये छात्रों को आजादी के महत्व को समझा कर उसे आत्मसात करने एवं अनुशासन का पालन कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करने को कहा तथा उप-निदेशक श्री दिव्यांश श्रीवास्तव जी ने अपने वक्तव्य में कहा हर व्यक्ति को अपने कार्य के प्रति शत-प्रतिशत जागते रहना चाहिये, वही उसकी देश भक्ति है। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र श्रीवास्तव जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति ईमानदार तथा कर्मनिष्ठ होना चाहिए। अन्त में स्कूल के उप-...