आजमगढ़ मातबरगंज थाना कोतवाली के सामने फेस्टिवल सीजन नवरात्रि से लेकर दीपावली तक स्कीम चलाई जा रही थी। स्कीम का लकी ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम विजेता निकिता यादव भावारायपुर पट्टी बांका को फ्रिज, दूसरा ईनाम वाशिंग मशीन मो. शाबान गुलामी का पुरा को दिया गया।
इसके अतिरिक्त अन्य
सभी विजेताओं को एलईडी ,मिक्सर दिया गया । अन्य विजेताओं को संतावना पुरस्कार में आयरन प्रेस दिया गया । प्रॉपोराइटर अजय जायसवाल ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि परम उद्देश्य है इस परम बजाज शोरूम में बजाज की सभी गाड़ियां सभी मॉडल में हमेशा मिलती हैं जहां पर फाइनेंस व सर्विस की अच्छी सुविधा ग्राहकों के दी जाती हैं। आए हुए सभी ग्राहकों को डॉक्टर पंकज जायसवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कृष्णा जायसवाल, परमशिला जायसवाल, प्रियंका चतुर्वेदी. सिद्धार्थ जयसवाल ,वरुण जायसवाल ,अवनीश विश्वकर्मा ,आलोक हिमांशु इत्यादि गण उपस्थित हैl