आजमगढ़ शहर के भवरनाध स्धित काशी गोमती ज्वेलर्स द्वारा 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चलाए गए लकी ड्रॉ ऑफर का परिणाम आज विधिवत घोषित कर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी कूपन का पारदर्शी तरीके से ड्रॉ किया गया और विजेताओं के नाम स्टोर परिसर में सार्वजनिक रूप से घोषित किए गए। विजेताओं को आकर्षक उपहार और विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए,
बम्पर पुरस्कार : किशन राय ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के रूप में जीता |
अन्य पुरस्कारों में हीरे की अंगूठी राहुल कन्नौजिया के हिस्से में आयी एवं चाँदी का 50 g का सिक्का बबिता पाठक ने जीता |
अन्य 20 ग्राहकों को चाँदी के सिक्के और अन्य उपहार दिए गए
काशी गोमती ज्वेलर्स के सी ऍम डी रवि प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस लकी ड्रॉ का उद्देश्य ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे भरोसेमंद और लाभकारी ऑफर्स जारी रहेंगे, ताकि ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलता रहे।