आजमगढ़ बिजरवा बनकट स्थित शिवालिक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के बीएएमएस प्रथम वर्ष के 2025-26 के नवागन्तुक छात्र / छात्राओं का शिष्योउपनयन संस्कार का आयोजन संस्थान के चेयरमैन डा अशोक सिंह एवं बीना सिंह एवं मैनेजिंग ट्रस्टी एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शौर्य विक्रर्म सिंह
के अध्यक्षता में आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि माननीय जयनाथ सिंह के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जयनाथ सिंह ने आयुर्वेद चिकित्सा की उपयोगिता एवं आयुर्वेद पद्धति के अपनाने की सलाह दी। चेयरमैन डॉ अशोक कुमार ने भी आयुर्वेद पद्धति से चिकित्सा एवं निदान के सम्बन्ध में विस्तार से छात्र छात्राओं को अवगत कराया । संस्थान के मैनेजिंगन ट्रस्टी शौर्य विक्रम सिंह ने कालेज के समाज के प्रति किये गये कार्य का विस्तृत वर्णन किया। । प्राचार्य सच्चिदानन्द ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम मे डा रूद्रमणी , डा सुनील ,उमेश यादव , डा० चन्द्रमौली सिंह ,डा ० चन्दन कुमार गुप्ता , छात्र-छात्राएं शिक्षकगण अन्य चिकित्सकगण उपस्थिति थे।